छात्रों के समग्र विकास में योगदान करता है कौशल प्रदर्शनी: पल्लव कुमार अग्रवाल, विद्यालय निदेशक

बच्चों में सर्वांगीण गुणवत्तापूर्ण के साथ गुणात्मक विकास का द्योतक है कौशल प्रदर्शनी: अरविंद कुमार

मुंगेर: शनिवार को पाठभवन विद्यालय, बद्दीपाड़ा,जमालपुर में वार्षिक कौशल प्रदर्शनी-2024 का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन जमालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद,स्कूल के निदेशक पल्लब कुमार अग्रवाल व उपप्राचार्य संजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर बीडीओ ने कहा कि बच्चों का योगदान सराहनीय रहा है।शिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए प्रायोगिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही गुणात्मक विकास संभव है। बच्चे राष्ट्र के भावी कर्णधार होते है।छात्र अपने गुणात्मक कौशल से राष्ट्र को विकास का नया आयाम प्रदान करते है।

इस अवसर पर अरविंद,देबोश्री,अर्पणा,श्रावणी,काजल,प्रगति,निहाल,मुस्कान,मौसमी,स्वेता,अरविंद,विनोद,श्रेया,सुनीता नीली,शिवम,सुजाता,ऋषिका चन्द्रशेखर सहित अन्य उपस्थित रहे।

वहीं कौशल प्रदर्शनी में हिस्से लेने वालों में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 250,तो मॉडलों की संख्या लगभग 150 थी।

प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो में कक्षा प्रथम टेबल चार्ट सुमित एवं लक्ष्य ट्रैफिक लाइट,कक्षा द्वितीय के सूर्यांश का फैमिली ट्री रोमन नंबर,कक्षा तृतीय के उत्कर्ष सिंह के सौर मंडल,कक्षा चतुर्थ के लक्ष्य अंश का विंडमिल कक्षा पंचम के उत्कर्ष आराध्या का भूकंप रोधी मॉडल कक्षा नवम की अभिषेक,नयन जमालपुर मॉडल सिटीका तथा सोलर स्मार्ट सिटी श्रुति एवं विद्या,कक्षा सात का चंद्रयान मॉडल रितिका,श्रुति का आदि अनेकों अनेक मॉडल का यहां पर उदाहरण पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *