तस्कर गिरफ्तार
मालदा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन नारकोस” के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मालदा डिवीजन में सोमवार, 5 जनवरी 2025 को विवेक एक्सप्रेस में चलाए गए अभियान में 2.3 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई।
खुफिया सूचना के आधार पर आरपीएफ, जीआरपी और अन्य अधिकारियों की टीम ने मालदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22504 डाउन (विवेक एक्सप्रेस) में विशेष जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 461 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद की गई।
जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 2,30,50,000 रुपये बताई गई है। आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी मालदा को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरपीएफ द्वारा “ऑपरेशन नारकोस” के अंतर्गत रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सक्रियता से कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रेलवे को तस्करों के नेटवर्क से मुक्त करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस सफल अभियान ने आरपीएफ की तत्परता और सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, ताकि रेलवे नेटवर्क की अखंडता बनाए रखी जा सके।