गुरुद्वारा में मत्था टेक दी शुभकामनाएं
पटना।
सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब में धूमधाम का माहौल देखने को मिल रहा है। इस शुभ अवसर पर सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब पहुंचकर मत्था टेका और श्रद्धा व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में गुरु महाराज से जुड़े पवित्र अश्त्र-शस्त्र के दर्शन किए। उन्होंने कहा, “यह पटना साहिब की सौभाग्यशाली धरती है, जहां गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म हुआ। उनका जीवन त्याग और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने न केवल धर्म की रक्षा की, बल्कि अपने पूरे परिवार का बलिदान देकर इतिहास में अमर हो गए। ऐसे महापुरुष को मैं नमन करता हूं।”
सिख श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
प्रकाश पर्व के अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचे हैं। गुरु महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेकने के लिए सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
बाल लीला गुरुद्वारा में भी किया दर्शन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त साहिब के बाद बाल लीला गुरुद्वारा का भी दौरा किया। यहां संत भूरी बाबा कश्मीर सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रबंधन कमेटी ने किया भव्य स्वागत
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और प्रकाश पर्व के आयोजन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बिहार और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की और प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।
प्रकाश पर्व के इस पावन अवसर पर पटना साहिब एक बार फिर से भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूबा नजर आया।