शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के बापू टावर सभागार में ‘‘युवा कवि समागम’’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘‘सत्य और शांति’’ रखा गया, जो महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों पर केंद्रित था। यह आयोजन सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के जेवियर पोइट्री क्लब और बापू टावर के संयुक्त प्रयासों से सफल हुआ।
कार्यक्रम में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के करीब 35 युवा कवियों ने भाग लिया। इनमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, कमला नेहरू बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीएस कॉलेज, सीतामढ़ी का आचार्य दुर्वासा कॉलेज, हेल्थ एजुकेशन कॉलेज और सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रतिभागी शामिल थे।
जेवियर पोइट्री क्लब के मेंटर तपेश्वर प्रसाद की कविता , जो सत्य और शांति पर आधारित थी और दर्शकों को गहरी सोच में डालने वाली थी।
इसके बाद युवा कवि विकास कुमार सिंह ने राकेश तिवारी की कविता ‘‘अच्छा आदमी था’’ प्रस्तुत कर खूब सराहना बटोरी। मंच संचालन क्लब की सदस्य अंकिता ने किया, जिन्होंने अपनी कविता ‘‘राम को लगाना है…’’ के माध्यम से गांधीवादी विचारों को नए और सशक्त अंदाज में प्रस्तुत किया।
कवियों ने अपनी रचनाओं से महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए समाज पर उनके सकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। इस अवसर पर बापू टावर के निदेशक विनय कुमार, उप निदेशक ललित कुमार सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि गांधीवादी आदर्शों को भी समाज में फैलाने का कार्य होता है। यह समागम युवाओं के बीच सत्य और शांति के मूल्यों को प्रसारित करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।