एकतरफा कनेक्शन से ग्रामीण नाराज़
जमालपुर। हर घर जल योजना के तहत जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 में जल आपूर्ति कनेक्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि योजना का लाभ सभी को समान रूप से देने के बजाय एक खास व्यक्ति को प्राथमिकता दी जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बुडको कंपनी के कर्मी वार्ड की एक गली में केवल एक व्यक्ति के घर जल कनेक्शन दे रहे थे। जब निवासियों ने समस्त घरों में कनेक्शन की मांग की, तो कर्मियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें केवल एक व्यक्ति के लिए आदेश मिला है। इस स्थिति ने पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए स्थानीय निवासियों ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में पार्षद राकेश तिवारी, साइ शंकर, पार्षद प्रतिनिधि गौतम आजाद, दीपक कुमार, दिलीप तांती समेत कई ग्रामवासी शामिल हुए।
पार्षद राकेश तिवारी का बयान
“हर घर जल योजना का उद्देश्य हर नागरिक को जल उपलब्ध कराना है। लेकिन वर्तमान स्थिति में यह योजना पक्षपातपूर्ण लग रही है। अगर सभी को समान लाभ नहीं मिला, तो हम न्याय के लिए आंदोलन करेंगे।”
ग्रामीणों की मांग है कि बुडको कंपनी जल्द से जल्द पूरे वार्ड में समान रूप से जल कनेक्शन उपलब्ध कराए, ताकि योजना का असली उद्देश्य पूरा हो सके।