रेलवे ने की व्यापक तैयारियां
22 भाषाओं में होगा अनाउंसमेंट, 1186 सीसीटीवी से निगरानी, डिजिटल सेवाओं का विस्तार
महाकुंभ 2025 को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज क्षेत्र के नौ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम और वार रूम की शुरुआत की। उन्होंने यात्रियों को 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में सूचना देने के लिए नई बुकलेट भी जारी की।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज क्षेत्र में 10,000 नियमित ट्रेनों के अलावा 3,100 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह संख्या पिछली बार की तुलना में 4.5 गुना अधिक है। रेल मंत्री ने बताया कि डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए बारकोड आधारित यूटीएस टिकटिंग सिस्टम लागू किया गया है। साथ ही, प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिशा-वार रंग-कोडेड टिकट और होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं।
सीसीटीवी और वार रूम से होगी निगरानी
रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज क्षेत्र के नौ स्टेशनों पर 1186 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनमें 764 नए कैमरे शामिल हैं। इनमें 116 कैमरे फेस रिकॉग्निशन तकनीक से लैस हैं। इन कैमरों की पांच स्तर पर निगरानी की जाएगी। रेलवे बोर्ड में स्थापित वार रूम 24×7 संचालन सुनिश्चित करेगा, जहां सुरक्षा, संचालन, सिग्नल, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे।
सुविधाओं का विस्तार
महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के सभी नौ स्टेशनों पर सात नए प्लेटफॉर्म बनाए हैं, जिससे प्लेटफॉर्म की संख्या 48 हो गई है। साथ ही, 17 नए अस्थायी यात्री आश्रय स्थलों का निर्माण किया गया है, जिससे कुल क्षमता बढ़कर 1.1 लाख हो गई है।
स्टेशनों पर अनारक्षित और आरक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। प्रयागराज जंक्शन के अलावा नैनी, सूबेदारगंज, और फाफामऊ जैसे स्टेशनों को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं
सभी स्टेशनों पर नए फुट ओवरब्रिज, शौचालय और रैंप बनाए गए हैं।
20000 वर्ग मीटर क्षेत्र में कुंभ पर आधारित पेंटिंग से स्टेशनों को सजाया गया है।
हर स्टेशन पर मेडिकल ऑब्जर्वेशन रूम और 24×7 डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।
13,000 रेलवे कर्मचारी, 10,000 जीआरपी जवान और 1,000 स्वयंसेवक यात्रियों की मदद करेंगे।
छह मुख्य स्नान तिथियां घोषित
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह मुख्य स्नान तिथियां घोषित की गई हैं:
पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी
मकर संक्रांति: 14 जनवरी
मौनी अमावस्या: 29 जनवरी
बसंत पंचमी: 3 फरवरी
माघ पूर्णिमा: 12 फरवरी
महाशिवरात्रि: 26 फरवरी
रेल मंत्री ने कहा कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। प्रयागराज क्षेत्र के रेलवे स्टेशन श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा और भव्य अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।