हमलावर ने बांद्रा स्थित घर में घुसकर किया हमला, पुलिस जांच में जुटी
मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी चल रही है।
यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई, जब एक अज्ञात हमलावर सैफ के घर में घुस आया और उन पर चाकू से हमला किया। पुलिस के अनुसार, हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
सर्जरी जारी, परिवार अस्पताल में मौजूद
लीलावती अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया, “सैफ अली खान को छह गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। इनमें से एक चोट उनकी रीढ़ के पास है, जिसकी सर्जरी की जा रही है। सर्जरी के लिए न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट डॉ. निशा गांधी की टीम जुटी हुई है।”
सर्जरी सुबह 5:30 बजे शुरू हुई, जो अब भी जारी है। अस्पताल में सैफ की पत्नी करीना कपूर खान और उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह मौजूद हैं।
पुलिस जांच में जुटी
बांद्रा पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। पुलिस आयुक्त के अनुसार, “हम यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हमला लूटपाट के दौरान हुआ या किसी और मंशा से। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।”
तीन दशक का सुनहरा करियर
सैफ अली खान ने बॉलीवुड में तीन दशकों से अधिक का सफल करियर बनाया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में दिल चाहता है, ओंकारा और तान्हाजी शामिल हैं। पटौदी परिवार के वंशज सैफ, दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान के पुत्र हैं।
इस हमले से बॉलीवुड समेत उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।