स्टार्टअप नीति से युवाओं को नए अवसर: विवेक कुमार
पटना। सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इनोविज़न 2025 का आयोजन किया गया। नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र (DIC), पटना के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बिहार स्टार्टअप नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार किस प्रकार युवाओं को अपने उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, “आज बिहार में स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है और सरकार इसे और सशक्त बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दे रही है।”
कार्यक्रम के तहत एक विशेष टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के सफल स्टार्टअप संस्थापकों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार चुनौतियों का सामना करते हुए एक सफल व्यवसाय स्थापित किया जा सकता है। उनके अनुभवजन्य सुझावों ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “स्टार्टअप भविष्य की रीढ़ हैं, और युवा इसमें नेतृत्वकर्ता बन सकते हैं। ‘इनोविज़न’ जैसे कार्यक्रम छात्रों के नवाचार को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने का मंच प्रदान करते हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और स्टार्टअप से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।