मुंबई पुलिस ने हाई-प्रोफाइल इलाके में हुए हमले के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने उनके बांद्रा स्थित हाई-राइज़ अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया था।
रात में चोरी की कोशिश, अभिनेता पर हमला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला चोरी की कोशिश के दौरान हुआ। यह वारदात बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में गुरुवार तड़के हुई। पुलिस के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से इमारत में घुसा था, लेकिन जब उसने अभिनेता का सामना किया, तो उसने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बिल्डिंग और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी को लकड़ी की छड़ी और एक लंबी हेक्सा ब्लेड के साथ इमारत से भागते हुए देखा गया। यह फुटेज रात 2:33 बजे की है, जिसमें हमलावर की पहचान स्पष्ट दिख रही थी। वह भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल स्कार्फ पहने हुए था और छठी मंजिल से उतरते हुए नजर आया।
20 टीमों ने की घेराबंदी
हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें गठित कीं और अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही है आगे की जांच
फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि क्या वह अकेले था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह किसी और वारदात में शामिल रहा है या नहीं।
सैफ अली खान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और वह जल्द ही बयान दर्ज करवा सकते हैं। मुंबई पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।