गोरखपुर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी को ग्लोबल इमाम हुसैन शांति पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें “सम्मान के साथ मृत्यु अपमान के जीवन से बेहतर है” विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में उनकी भागीदारी और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह सम्मान दिल्ली पब्लिक स्कूल, खैराबाद, दरभंगा (बिहार) और वर्ल्ड पीस, भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट प्रदान करने वालों में वर्ल्ड पीस, भारत के मुख्य संपादक जनाब सैय्यद दानिश और दिल्ली पब्लिक स्कूल, खैराबाद, दरभंगा के निदेशक जनाब शोएब अहमद खान शामिल रहे।
सेराज अहमद कुरैशी को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित देशभर के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, राष्ट्रीय महासचिव गिरीराज सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी, सत्येंद्र मिश्रा, दीपक त्रिपाठी, मोहम्मद एजाजुल हक, सलमान अहमद, रंजीत कुमार सम्राट, सुरेंद्र कुमार सिंह, विजय मोदनवाल, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट समेत कई गणमान्य शामिल रहे।
पत्रकारिता जगत में सेराज अहमद कुरैशी की इस उपलब्धि को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।