कर्मचारियों के अधिकारों पर जोर
जमालपुर, 18 जनवरी – ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ERMU) की जोनल युवा कमिटी (ZYC) के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जमालपुर कारखाना शाखा में एक विशाल गेट मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष कॉमरेड पंकज कुमार ने की, जबकि जोनल युवा कमिटी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड गोपाल जी और कॉमरेड रंजीत कुमार सिंह ने प्रमुख वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर 8वें वेतन आयोग की स्वीकृति और इसके लिए समय पर समिति गठन करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया गया। साथ ही, एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा और ERMU के महामंत्री कॉमरेड अमित घोष की भूमिका की भी सराहना की गई, जिन्होंने मान्यता चुनाव से पहले ही वेतन आयोग को लागू करवाने की प्राथमिकता दी।
पुरानी पेंशन बहाली और कर्मचारियों के अधिकारों पर जोर
गेट मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि ERMU हमेशा कर्मचारियों के हक के लिए संघर्ष करता रहा है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना चाहिए। पिछले 20 वर्षों से नई पेंशन योजना (NPS) के खिलाफ संघर्ष जारी है, और पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली के लिए कई बार सरकार के समक्ष विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। 10 अगस्त 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में पांच लाख से अधिक कर्मचारियों ने NPS के खिलाफ प्रदर्शन किया था। अब ERMU और AIRF इस मुद्दे को पूरी तरह से हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कर्मचारियों के माता-पिता को यात्रा पास और चिकित्सा सुविधा देने की मांग
ERMU और AIRF ने मांग की है कि वर्तमान में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के माता-पिता को भी रेल यात्रा पास और चिकित्सा सुविधा दी जाए। संगठन ने इस मांग को लेकर आगामी समय में बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान किया।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस हटाने और कार्ड पंचिंग बहाल करने की मांग
बैठक में युवा सचिव शिवब्रत गौतम और अभिषेक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को चुनाव के समय गुमराह किया गया और OPS बहाली का वादा करके उनके वोट हासिल किए गए। उन्होंने अन्य संगठनों से अपील की कि अगर वे वास्तव में OPS लागू करवाना चाहते हैं तो जल्द ही बड़े आंदोलन की शुरुआत करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि ERMU इस आंदोलन में उनका समर्थन करेगा, लेकिन कर्मचारियों को पहले की तरह कोई संगठन धोखा न दे।
शाखा सचिव सह केंद्रीय पदाधिकारी कॉमरेड अनिल प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ERMU सिर्फ चुनावी समय में सक्रिय रहने वाला संगठन नहीं है, बल्कि पूरे साल कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता है। उन्होंने बताया कि जमालपुर कारखाना में कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल रही है क्योंकि निजी कंपनियों को कार्य सौंपकर कर्मचारियों की संख्या कम की जा रही है। उन्होंने कारखाना प्रशासन से मांग की कि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को हटाकर कार्ड पंचिंग व्यवस्था को पुनः लागू किया जाए, ताकि भ्रष्टाचार को रोका जा सके।
हजारों कर्मचारियों की भागीदारी
इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा, परमानंद कुमार, अभिमन्यु पासवान, मृत्युंजय कुमार सिंह, रिजवान आलम, रवींद्र कुमार यादव, राहुल रमण, संजीव कुमार, अमित कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, देवशंकर, हिमाचल कुमार, मनोज श्रीवास्तव, रविशंकर, निरंजन कुमार, गौरव कुमार, देवानंद सागर, राजेंद्र प्रसाद यादव, संजय, पवन, सुनील, मो. शमीम, मृणालकांत, मनीष सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे। महिला सदस्यों में मधु कुमारी, नीतू कुमारी, मंजू श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, कविता कुमारी समेत कई अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन कर्मचारियों की एकजुटता और भविष्य में आंदोलन को तेज करने के संकल्प के साथ हुआ।