डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, चार साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी
अमेरिका में राजनीतिक इतिहास ने एक नया मोड़ लिया है। डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जिससे उनकी चार साल बाद व्हाइट हाउस में धमाकेदार वापसी हुई। 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ने अपनी मजबूत नेतृत्व छवि के साथ एक नई पारी शुरू की, जहां वे अमेरिका की नीतियों में बड़े बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।
ट्रंप के इस कार्यकाल में आव्रजन नीति, व्यापारिक टैरिफ और ऊर्जा क्षेत्र में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने अपने चुनावी अभियान के दौरान स्पष्ट किया था कि वे अमेरिका को पहले रखने की नीति को और आक्रामक रूप से लागू करेंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह में जेडी वांस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। वांस के उपराष्ट्रपति बनने से रिपब्लिकन पार्टी को प्रशासन में एक नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रंप की वापसी को उनके समर्थकों के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने 2020 में उनकी हार के बाद लगातार उनके लिए समर्थन बनाए रखा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में किस तरह से अमेरिका की आंतरिक और वैश्विक नीतियों को नया रूप देते हैं और उनकी नेतृत्व शैली इस बार कितनी प्रभावी साबित होती है।