मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, गैंगवार से इलाके में तनाव
मोकामा: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह उर्फ ‘छोटे सरकार’ पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में घटी, जहां कुख्यात सोनू-मोनू गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में अनंत सिंह तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके काफिले में शामिल एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है।
फायरिंग से थर्राया इलाका, पुलिस ने संभाला मोर्चा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू-मोनू गैंग के बदमाशों ने पहले गांव के एक परिवार पर हमला किया और उन्हें घर से बाहर निकालकर ताला जड़ दिया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनंत सिंह पर भी फायरिंग शुरू कर दी गई। हालांकि, वे सुरक्षित बच निकले। इस हमले के बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बाढ़ डीएसपी खुद मौके पर कैंप कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
हाल ही में जेल से बाहर आए थे अनंत सिंह
गौरतलब है कि 16 अगस्त को अनंत सिंह जेल से रिहा हुए थे। 14 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज AK-47 और बुलेटप्रूफ जैकेट बरामदगी के मामले में उन्हें बरी कर दिया था। इसके बाद अब उनके खिलाफ कोई भी लंबित मामला नहीं है। जेल से बाहर आने के बाद यह पहला मौका है जब उन पर इस तरह का हमला हुआ है।
पुलिस कर रही छानबीन, हमलावरों की तलाश जारी
हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। बाढ़ डीएसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात के बाद मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।