भारत ने पहले T20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (79 रन, 34 गेंद) की विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया ने महज 12.5 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभिषेक का धमाका, गेंदबाजों का जलवा
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड की टीम को उनकी गलतियों की सजा दी और 34 गेंदों में 5 चौके व 8 छक्के की मदद से 79 रन ठोक दिए। उनका साथ सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (26 रन, 20 गेंद) ने दिया। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए।
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 132 रन पर समेट दिया। रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/23) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह (2/17), अक्षर पटेल (2/22) और हार्दिक पंड्या (2/42) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इंग्लैंड की लड़खड़ाई पारी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि, कप्तान जोस बटलर (68 रन, 44 गेंद) ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाए। भारत के कसी हुई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 132 रन ही बना सकी।
भारत अब इस जीत के बाद सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है और अगले मुकाबले में भी अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से उतरेगा।