छात्रों को सफलता के गुर सिखाए
पटना, 22 जनवरी 2025: सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्लेसमेंट सेल द्वारा एक विशेष सत्र “माइंड कंडीशनिंग फॉर अनलॉकिंग सक्सेस” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मानसिक मजबूती के माध्यम से अपनी क्षमताओं को पहचानने और सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री के. गिरी थे, जो शिक्षा के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं। श्री गिरी अब तक 250 से अधिक पब्लिक स्कूलों और 20 प्रबंधन संस्थानों की स्थापना कर चुके हैं। उन्होंने अपने संबोधन में सकारात्मक सोच, एकाग्रता और धैर्य के महत्व पर जोर दिया, जिससे छात्र कठिन परिस्थितियों में भी अवसरों को पहचान सकें और आगे बढ़ सकें।
सत्र के समापन पर प्लेसमेंट हेड श्री पीयूष रंजन सहाय ने मुख्य अतिथि को आभार स्वरूप एक पौधा भेंट किया।
छात्रों ने इस प्रेरणादायक सत्र की सराहना की और इसे अपने करियर और जीवन में सहायक बताया। यह आयोजन न केवल छात्रों को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला रहा, बल्कि उन्हें सफलता की नई राह दिखाने वाला भी साबित हुआ।