स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप के लिए होंगे प्रतिभागियों के चयन
मुंगेर। मुंगेर जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 28 जनवरी को पोलो ग्राउंड, मुंगेर में सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25वीं जिला स्तरीय खेलकूद पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के रूप में आयोजित होगी, जिसमें जिले के दिव्यांग (पुरुष और महिला) खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
स्टेट चैंपियनशिप के लिए मिलेगा मौका
चैंपियनशिप के सफल प्रतिभागियों को आगामी 1-2 फरवरी 2025 को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में आयोजित होने वाली 25वीं बिहार राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता में होंगी ये स्पर्धाएं
इस चैंपियनशिप के तहत ट्रैक इवेंट्स और फील्ड इवेंट्स दोनों श्रेणियों में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। ट्रैक इवेंट्स में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ शामिल हैं, जबकि फील्ड इवेंट्स में शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, मिनी जैवलिन, सॉफ्टबॉल थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप और क्लब थ्रो की प्रतियोगिताएं होंगी। इस प्रतियोगिता में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, मानसिक दिव्यांग, व्हीलचेयर खिलाड़ी और सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
भाग लेने के लिए ये होंगे नियम
चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को वार्षिक सदस्यता शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडी आईडी कार्ड (ओरिजिनल और छायाप्रति) लाना अनिवार्य होगा। पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक खिलाड़ी अधिकतम दो स्पर्धाओं में ही भाग ले सकेगा।
पंजीकरण एवं संपर्क सूत्र
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ के दिवाकर कुमार, मिक्कू कुमार झा, सुजीत कुमार और रामप्रीत चौधरी से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह से संपर्क किया जा सकता है। (📞 9123142461)
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है।
Dharhara