जयशंकर प्रसाद की जयंती पर मालदा टाउन स्टेशन पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह
अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
मालदा, 31 जनवरी। हिंदी साहित्य के महाकवि, नाटककार और उपन्यासकार जयशंकर प्रसाद की जयंती के अवसर पर पूर्व रेलवे मालदा मंडल की ओर से मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर एक विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शिव कुमार प्रसाद ने की, जिसमें साहित्य प्रेमियों और रेलवे अधिकारियों ने प्रसाद जी के कृतित्व को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शिव कुमार प्रसाद द्वारा जयशंकर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात वरिष्ठ अनुवादक श्री विद्यासागर राम ने उपस्थित जनों का स्वागत किया। इस मौके पर श्री इंद्र ज्योति राय, कनिष्ठ अनुवादक, पूर्व रेलवे मालदा द्वारा प्रसाद जी के साहित्यिक योगदान पर एक विशेष व्याख्यान दिया गया, जिसमें उनकी कालजयी रचनाओं और हिंदी साहित्य में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर श्री नंदन कुमार सिंह, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, जेएमएस हिंदी विद्यालय मालदा, श्री विकास कुमार साव, कनिष्ठ अनुवादक, पूर्व रेलवे हावड़ा, श्री चंद्रभान, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर, श्री बृजेश कुमार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, साहिबगंज, श्री उमेश कुमार मोदी, सीएलआई, मालदा और श्री पवन कुमार पोद्दार, अनुदेशक परिचालन विभाग, मालदा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने जयशंकर प्रसाद को हिंदी साहित्य का अमूल्य रत्न बताते हुए कहा कि उनकी रचनाएं आज भी प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं। उन्होंने प्रसाद जी की अमर कविता “आंसू” का पाठ कर कार्यक्रम को एक भावनात्मक ऊंचाई प्रदान की।
यह कार्यक्रम न केवल जयशंकर प्रसाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर था, बल्कि हिंदी साहित्य की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।