हरिमोहन सिंह बने बिहार स्टेट पारा एथलेटिक्स व स्पेशल ओलंपिक्स के टेक्निकल ऑफिशियल
मुंगेर के खिलाड़ियों के लिए एक और बड़ी उपलब्धि, खेल जगत में बढ़ाया जिले का मान
मुंगेर, 31 जनवरी। खेल क्षेत्र में मुंगेर का परचम लगातार ऊंचा उठ रहा है। जिले के जाने-माने खेल प्रमोटर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह को बिहार स्टेट पारा एथलेटिक्स एवं स्पेशल ओलंपिक्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के लिए टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 1 और 2 फरवरी को पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित हो रही है।
यह उपलब्धि मुंगेर के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि हरिमोहन सिंह पहले भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में नेशनल ऑफिशियल, टेक्निकल कोच, स्टेट कोच और सेलेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। हाल ही में खो-खो वर्ल्ड कप-2024, जो 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित हुआ था, उसमें भी उन्हें मैनेजमेंट कमिटी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में चुना गया था।
मुंगेर के खिलाड़ियों के लिए निरंतर प्रयास
हरिमोहन सिंह का मानना है कि मुंगेर के दिव्यांग खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं। जिले के कई दिव्यांग महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जो भी दिव्यांग खिलाड़ी स्पोर्ट्स से जुड़ना चाहते हैं, वे 9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार विजेता खिलाड़ियों को कैश प्राइज और सरकारी नौकरियों के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है।