सर्वोदय विकास विद्यालय फुलकिया में रजत जयंती समारोह की धूम, कवि सम्मेलन रहेगा आकर्षण
मुंगेर: शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षों की उपलब्धियों को समेटे सर्वोदय विकास विद्यालय, फुलकिया अपनी रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन करने जा रहा है। आगामी 4 फरवरी 2025 को विद्यालय प्रांगण में इस ऐतिहासिक अवसर पर कवि सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर चौधरी ने बताया कि यह संस्थान विगत 25 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है। यहां के छात्र हर वर्ष प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होकर शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने पठन-पाठन और परीक्षा परिणामों में एक अलग पहचान बनाई है, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
कवि सम्मेलन बनेगा मुख्य आकर्षण
रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित कवि सम्मेलन में देशभर के ख्याति प्राप्त कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। सम्मेलन का संयोजन प्रख्यात साहित्यकार डॉ. राम बहादुर चौधरी ‘चंदन’ कर रहे हैं। इस दौरान साहित्य, समाज और शिक्षा पर केंद्रित कविताओं की प्रस्तुति होगी, जिससे स्थानीय लोगों को साहित्यिक समृद्धि का अनुभव मिलेगा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य समारोह का उद्घाटन जमालपुर रेल जिला के पुलिस अधीक्षक श्री रमन चौधरी करेंगे। वहीं, मुंगेर विधायक प्रणव यादव और जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
विद्यालय परिवार ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने की अपील की है। मौके पर सह संयोजक कृष्णानंद चौधरी, उपप्राचार्य मनोज कुमार चौधरी और मदन मोहन चौधरी सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।