हरिमोहन सिंह बने बिहार सीनियर महिला थ्रो बॉल टीम के कोच
खेलों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता: हरिमोहन सिंह
मुंगेर। बिहार के खेल जगत के लिए गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हरिमोहन सिंह को बिहार सीनियर महिला थ्रो बॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में 4 से 7 फरवरी तक आयोजित 46वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप-2025 के दौरान सौंपी गई।
हरिमोहन सिंह इससे पहले भी कई खेल आयोजनों में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कोच, टेक्निकल ऑफिसियल और चयनकर्ता की भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप में मैनेजमेंट कमिटी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में योगदान दिया था।
मुंगेर के खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा
हरिमोहन सिंह ने कहा कि मुंगेर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। उनके मार्गदर्शन में अब तक चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य और प्रमंडल स्तर पर मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ियों की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना हमारा लक्ष्य रहेगा।”
उन्होंने बताया कि सरकार भी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लाखों रुपये की पुरस्कार राशि और विभिन्न विभागों में नौकरी देकर सम्मानित कर रही है। उन्होंने इच्छुक खिलाड़ियों से 9123142461 पर संपर्क कर खेल प्रशिक्षण से जुड़ने की अपील की।