बसंतोत्सव में रंगीला हुआ एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

सिमराही। एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल, गांधीनगर में शनिवार को वार्षिक बसंतोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण मां सरस्वती की वंदना से गूंज उठा, जहां शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बुद्धि और विवेक की प्रार्थना की। बसंत के इस उल्लासमय पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता, प्रबंध निदेशिका अल्पना मेहता व अकादमिक निदेशक राजा रवि ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत संबोधन में चेयरमैन महादेव मेहता ने विद्यालय की शैक्षिक व सांस्कृतिक परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता है।

मंच पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, जिसके बाद रावण वधमहाकाली द्वारा रक्तबीज संहार के मंचन ने समां बांध दिया। मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर झिझियाजट-जटिन नृत्य ने दर्शकों का विशेष आकर्षण खींचा। इसके अलावा विद्यार्थियों ने सुप्रसिद्ध लोकगायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके गीतों पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज के सहयोग व समर्थन का परिणाम बताया। वहीं, प्रशासनिक निदेशक एवं प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय में दी जा रही उत्कृष्ट सुविधाओं की चर्चा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोरियोग्राफर गौरव कुमार, काजल राउत, रंजीत लामा सहित राकेश मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, शंकर यादव, अर्जुन कुमार, सुधांशु वर्मा, रमेश मुखिया, आनंद कुमार तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों व प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *