शाही स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आरा रेलवे स्टेशन पर दिखी भीड़
आरा। महाकुंभ 2025 के अंतिम शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब एक बार फिर प्रयागराज की ओर उमड़ पड़ा है। भोजपुर जिले से हजारों की संख्या में भक्त रविवार को संगम नगरी के लिए रवाना हुए, जिससे आरा रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई। ट्रेनों में जगह पाने के लिए श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं कई लोग गेट और पायदान पर बैठकर सफर करते नजर आए।
रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, पुलिस बल तैनात
महाकुंभ के चौथे और अंतिम शाही स्नान से पहले प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई है। आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था की स्थिति बन गई, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ी।
144 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, नहीं चूकना चाहते श्रद्धालु
महाकुंभ में 144 वर्षों बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है, जिसे लेकर भक्त विशेष उत्साहित हैं। इसी कारण अंतिम शाही स्नान में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की ओर कूच कर रहे हैं। रविवार को भोजपुर के विभिन्न इलाकों से भक्तों का जत्था ट्रेन और बसों से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
ट्रेनों और बसों में ठसाठस यात्री, सड़कों पर लंबा जाम
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बैठने की जगह न मिलने के कारण कई श्रद्धालु गेट और पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में भक्त बसों से भी प्रयागराज रवाना हुए, जिससे सड़क मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन गई। कई श्रद्धालु चित्रकूट के पास लंबी कतारों में फंसे नजर आए।
महाकुंभ का यह अंतिम अमृत स्नान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन होगा। इसके साथ ही इस पावन आयोजन का समापन हो जाएगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे और प्रशासन अतिरिक्त इंतजाम करने में जुटा है, ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी न हो।