भारत रंग महोत्सव में रंगम का लघु नाटक ‘पंचम वेद’ मंचित
पटना। रंगम संस्था द्वारा प्रस्तुत लघु नाटक ‘पंचम वेद’ का सफल मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 25वें भारत रंग महोत्सव के तहत विश्व जन रंग में किया गया। यह नाटक भरत मुनि के नाट्यशास्त्र पर आधारित था, जिसे संतोष कुमार उर्फ रास राज के निर्देशन में पटना के रंगमार्च स्टूडियो में मंचित किया गया।
इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को नाट्यशास्त्र की महत्ता और पंचम वेद के रूप में उसकी स्वीकार्यता का बारीकी से परिचय कराया गया। भरत मुनि ने नाट्यशास्त्र को केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला सर्वश्रेेष्ठ कलात्मक वेद माना है। नाटक में सामाजिक समता और कला की सार्वभौमिकता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसे कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय ने और अधिक सजीव बना दिया।
इस मंचन में प्रतीक्षा, निहाल कुमार दत्ता, आयुष राज, मुस्कान और साहिल राज ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। नाटक की संकल्पना एवं निर्देशन की जिम्मेदारी संतोष कुमार उर्फ रास राज ने संभाली। मंचन के दौरान दर्शकों ने इसे सराहा और भारतीय रंगमंच की विरासत को जानने-समझने का एक प्रभावशाली प्रयास बताया।