नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 15 की मौत, रेलवे ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अचानक बढ़ी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

इस घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई अव्यवस्था और भगदड़ में लोगों की जान चली गई, यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”

रेलवे ने भगदड़ की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि “अचानक आई अप्रत्याशित भीड़ को संभालने के लिए चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोक नायक अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज की स्थिति का जायजा लिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आई यह दुखद खबर स्तब्ध करने वाली है। इस भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

दिल्ली फायर सर्विस को पहले ही रेलवे स्टेशन से “भगदड़ जैसी स्थिति” की शिकायतें मिली थीं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने के कारण यह स्थिति बनी।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच समिति गठित कर दी गई है, और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *