श्रीमद् भागवत कथा में भक्ति का प्रवाह, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
जमालपुर। श्री श्री 108 योग माया बड़ी दुर्गा स्थान में चल रही सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार की संध्या भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। कथा के बीच पहुंचे जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा वह अमृत है, जिसका श्रवण करने से समस्त भय, भूख, रोग एवं संताप स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भक्त को मन, बुद्धि एवं चित्त को एकाग्र कर, सम्पूर्ण भाव से ईश्वर को समर्पित होकर कथा का श्रवण करना चाहिए।
22 फरवरी तक चलने वाली इस कथा में रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। कथा स्थल पर हरिद्वार से आए भागवत आचार्य उमेश कृष्ण शास्त्री जी (कपिल मुनि) महाराज के प्रवचनों ने भक्तों को अध्यात्म की गहराइयों से जोड़ दिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महंत मनोहर दास एवं डॉ. महंत लक्ष्मण दास महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाती है। भक्ति और श्रद्धा के इस प्रवाह में पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में डूबा नजर आया।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता को सुदृढ़ कर रहा है, बल्कि समाज में धार्मिक चेतना को भी जागृत कर रहा है, जैसे मंच पर प्रस्तुत नाटकों में कथा के संवादों से समाज को संदेश देने की परंपरा होती है। भक्ति और कला का यह संगम सदैव प्रेरणादायक रहता है।