तारापुर रणगांव में संगठन जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन
तारापुर, 22 फरवरी – तारापुर रणगांव में संगठन जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। हवेली खड़गपुर नगर अध्यक्ष के रूप में अमरेश्वर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गौरव सिंह, संगठन महासचिव अकिल अख्तर, युवा अध्यक्ष शिव चौधरी, और किसान अध्यक्ष राजा राम पासवान को पदभार सौंपा गया। वहीं, अभियान समिति संयोजक टारजन को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, जिला प्रभारी सुरेंद्र साहनी, प्रदेश युवा महासचिव मधुकर जी, साह मलिक समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार रखे। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
संगठन की नई कार्यकारिणी ने आश्वस्त किया कि वे संगठन के विकास और सामाजिक सरोकारों के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।