जमालपुर की सात सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, बुडको को मिली जिम्मेदारी
मुंगेर: जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सात प्रमुख सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) इन सड़कों के निर्माण कार्य को अंजाम देगा। जिला प्रशासन ने बुडको को टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है।
डेढ़ माह में शुरू होगा कार्य
मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सभी सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया लगभग डेढ़ माह में पूरी कर ली जाएगी और निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि सड़कें जर्जर होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनके निर्माण से आवागमन सुगम होगा और शहर की आधारभूत संरचना मजबूत होगी।
विधायक की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति
बीते 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर दौरे के दौरान जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से सड़कों के पुनर्निर्माण की अनुशंसा की थी। इसके बाद प्रशासन ने इन योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा, जिसे मंजूरी मिल गई है।
इन सड़कों का होगा पुनर्निर्माण
विधायक प्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद साईं शंकर ने बताया कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में सात सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण पर करोड़ों रुपये की लागत आएगी। प्रमुख सड़कों की सूची और स्वीकृत राशि इस प्रकार है:
- अवंतिका से रामपुर बस्ती तक – ₹2.12 करोड़
- वलीपुर सड़क – ₹1.40 करोड़
- जनता मोड़ से दास टोला आनंद मार्ग तक – ₹77.31 लाख
- ईदगाह रोड – ₹58 लाख
- छः नंबर गेट से धरहरा फुल्का सड़क – ₹3.04 करोड़
- फरीदपुर टीओपी से फरीदपुर बस्ती तक – ₹1.24 करोड़
- बड़ी आशिकपुर सड़क – ₹94 लाख
सदर बाजार व अन्य क्षेत्रों में भी निर्माण कार्य जारी
नगर परिषद के तहत जमालपुर सदर बाजार की मुख्य सड़क, जो 6 नंबर गेट से सदर फाड़ी होते हुए जुबली वेल तक जाती है, वहां दो लेयर मोरंग बिछाकर पीचिंग कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा एमसीएच मोड़ से नयागांव दुर्गा स्थान होते हुए रेलवे 212 नंबर पुल तक सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
नगरवासियों को उम्मीद है कि इन सड़कों के बनने से शहर में यातायात व्यवस्था पहले से बेहतर होगी और वर्षों से चली आ रही परेशानी का समाधान होगा।