PMCH का शताब्दी वर्ष समारोह: राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की भागीदारी

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर मंगलवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित बापू सभागार में भव्य शताब्दी समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बीते वर्षों में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि 1925 में स्थापित पीएमसीएच ने चिकित्सा जगत में बड़ी भूमिका निभाई है। “यह संस्थान सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के मरीजों के लिए भी एक महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र रहा है।” उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पीएमसीएच को 5400 बेड वाले विश्वस्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित कर रही है और इसका पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 में जब उनकी सरकार बनी थी, तब राज्य में केवल 6 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है और 14 नए मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि “हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है ताकि सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिल सके।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि पीएमसीएच ने पिछले 100 वर्षों में चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य के नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे सराहनीय हैं। उन्होंने पीएमसीएच को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य में हुए बदलावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले राज्य में भय का माहौल था, लेकिन अब बिहार विकास के नए आयाम छू रहा है। “पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक महीने में मात्र 39 मरीज आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 11 हजार से ज्यादा हो गई है। मुफ्त दवा और बेहतर इलाज की सुविधा से लोगों को काफी राहत मिली है।”

इस अवसर पर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया। समारोह में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, छात्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

( संपादकीय टीम, TWM NEWS )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *