नीतीश कुमार का 74वां जन्मदिन: परिवार संग मनाया जश्न, बेटे निशांत ने की लंबी उम्र की कामना

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने 74वें जन्मदिन पर परिवार के साथ केक काटकर जश्न मनाया। इस खास मौके पर उनके बेटे निशांत कुमार, परिवार के अन्य सदस्य और करीबी मौजूद रहे। जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री को देशभर से शुभकामनाएं मिलीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित तमाम राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों की बाढ़ देखी गई।

महावीर मंदिर पहुंचे निशांत, पिता के लिए मांगा आशीर्वाद

मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार इस अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर पिता की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर में मौजूद पत्रकारों से बातचीत में निशांत ने कहा, “पिताजी ने बिहार के विकास के लिए निरंतर कार्य किया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे उनके नेतृत्व को और मजबूती दें ताकि वे प्रदेश के लिए और बेहतर काम कर सकें।”

राजनीति में एंट्री के संकेत?

हाल ही में निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने सीधे तौर पर इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा, “जनता तय करेगी कि मुझे क्या करना चाहिए। बिहार की जनता का निर्णय ही मेरे लिए सर्वोपरि होगा।”

बता दें कि इससे पहले निशांत ने जनता से अपील करते हुए कहा था कि बिहार में विकास की गति बनाए रखने के लिए उनके पिता का समर्थन आवश्यक है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।

विधानमंडल बजट सत्र में भी गूंजा सीएम का जन्मदिन

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विधानमंडल के बजट सत्र में भी चर्चा हुई। पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से भी सीएम के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *