रंगम संस्था द्वारा आयोजित 5 दिवसीय फोक थिएटर म्यूजिक वर्कशॉप की शुरुआत
पटना, 1 मार्च : नाट्य संस्था रंगम, पटना द्वारा आज से 5 दिवसीय फोक थिएटर म्यूजिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला देवी स्थान, विग्रहपुरा में शुरू हुई, जिसमें प्रयागराज, उत्तरप्रदेश से आए प्रसिद्ध संगीत गुरु श्री विशाल जी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और रंगमंच के कलाकारों को फोक थिएटर संगीत की बारीकियाँ सिखाने का कार्य शुरू किया।
आज पहले दिन की कार्यशाला में गुरु श्री विशाल ने प्रतिभागियों को सुर, लय, ताल और वोकल पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि रंगमंच पर अभिनय करते समय आपकी आवाज़ का साफ और लयबद्ध होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि दर्शक आपके संवादों का सही आनंद ले सकें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नाटक में संगीत की भूमिका भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।
उन्होंने आगे कहा, “हम सभी अपने दैनिक जीवन में भी अभिनय करते हैं, जैसे मां, भाई, पिता, डॉक्टर या इंजीनियर के किरदार में। यह किरदार तभी प्रभावशाली बन पाता है जब उसमें संगीत की मिठास और लय हो।”
कार्यशाला में रंगमंच के सीनियर और जूनियर कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख कलाकारों में – मधु मिश्रा, साहिल राज, अनीश अश्वनी यादव, राहुल राजा, पिंटू कश्यप, श्याम बिहारी, मोनू यादव, पूजा राज, कन्या काजल, प्रीति यादव, पवन प्रकाश, राहुल यादव, गौरव सिंह, जितेंद्र कुमार, सुमन सौरव, बिट्टू ठाकुर, सोनू यादव, सन्नी यादव आदि शामिल थे।
इस कार्यशाला का समन्वय शहर के युवा अभिनेता और नाट्य निर्देशक रास राज द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यशाला 5 मार्च तक जारी रहेगी, जिसमें प्रतिभागियों को फोक थिएटर के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।