आईटी क्षेत्र में करियर संवारने के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज में प्री-प्लेसमेंट टॉक आयोजित
पटना, 5 मार्च 2025: सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना के प्लेसमेंट सेल द्वारा बीसीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ‘आईटी में करियर की राह: सफलता की ओर मार्गदर्शन’ विषय पर एक प्री-प्लेसमेंट टॉक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लेक्चर हॉल 37 में सुबह 9:55 बजे से 10:45 बजे तक संपन्न हुआ, जिसमें आईटी सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं पर अहम जानकारियां साझा की गईं।
कार्यक्रम में कोडिंग एज के मार्केटिंग मैनेजर श्री एमडी अर्श आलम और प्लेसमेंट विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ श्री आयुष कुमार बतौर अतिथि वक्ता उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को आईटी क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स, उद्योग में जारी ट्रेंड्स और कॉलेज से कॉर्पोरेट दुनिया में प्रवेश के प्रभावी उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
छात्रों की उत्साही भागीदारी:
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आईटी सेक्टर में करियर के विविध अवसरों, प्रभावी रिज्यूमे निर्माण, साक्षात्कार की तैयारी और इंडस्ट्री की बदलती मांगों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। यह आयोजन प्लेसमेंट सेल की उस निरंतर पहल का हिस्सा है, जिसके तहत छात्रों को प्रतिस्पर्धी बाजार में सफलता पाने के लिए आवश्यक कौशल और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।