बिहार बजट सत्र: विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष का हंगामा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का छठा दिन विपक्ष के हंगामे और तीखी नारेबाजी के बीच शुरू हुआ। विधान परिषद के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में महागठबंधन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांगा। विपक्षी दलों ने बिहार में बढ़ते अपराध, रोजगार संकट और आरक्षण नीति को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

विधान परिषद के बाहर विपक्षी दलों का प्रदर्शन

गुरुवार को विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के बाद महागठबंधन ने विधायक दल की बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई थी। शुक्रवार सुबह जैसे ही सत्र की कार्यवाही शुरू होने वाली थी, उससे पहले ही विधान परिषद के गेट पर राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

विपक्षी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने नालंदा में एक महिला की हत्या और उसके पैरों में कील ठोकने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का राज है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

सरकारी नौकरियों और आरक्षण पर भी उठाए सवाल

महागठबंधन के नेताओं ने बिहार में सरकारी नौकरियों की स्थिति और आउटसोर्सिंग में आरक्षण नीति को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा। विपक्षी नेताओं का कहना था कि युवाओं को रोजगार देने के दावे सिर्फ कागजी हैं, जबकि हकीकत में सरकारी नौकरियों के अवसर लगातार घट रहे हैं।

मुख्यमंत्री के पहुंचते ही तेज हुआ हंगामा

इससे पहले बिहार विधानसभा के बाहर भी विपक्षी विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे, तो विपक्ष ने नारेबाजी और तेज कर दी। विपक्षी नेताओं ने सीएम को पोस्टर दिखाकर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। हालांकि, मुख्यमंत्री ने हंगामे की परवाह किए बिना हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और विधानसभा के अंदर चले गए।

बजट सत्र में गरमाएंगे विपक्षी मुद्दे

बिहार बजट सत्र के दौरान विपक्ष का यह प्रदर्शन आने वाले दिनों में और आक्रामक होने के संकेत दे रहा है। महागठबंधन ने साफ कर दिया है कि वह रोजगार, आरक्षण, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *