जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस की मांग तेज, वार्ड पार्षदों ने दिखाई एकजुटता

नगर परिषद क्षेत्र के केशोपुर में निर्माण को लेकर बैठक, रोजगार और शिक्षा के विकास पर जोर

जमालपुर। मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और कैंपस के निर्माण को लेकर जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को बराट चौक पर बैठक की। बैठक में पार्षदों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर विश्वविद्यालय कैंपस को जमालपुर के केशोपुर मौजा में स्थापित करने की मांग उठाई। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने भी इस पहल का समर्थन किया। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद कमल किशोर उर्फ पंकू पासवान ने की, जबकि संचालन वार्ड पार्षद साईं शंकर ने किया।

विकास और रोजगार के लिए कैंपस जरूरी

बैठक में पार्षद साईं शंकर ने कहा कि जमालपुर कभी औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र रहा है, लेकिन स्वतंत्रता के बाद यहां की कई प्रमुख संस्थाएं बंद हो गईं, जिससे शहर का औद्योगिक और शैक्षणिक विकास प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस के निर्माण से न केवल शिक्षा का विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

वार्ड पार्षद सत्येंद्र तांती, राकेश तिवारी और बृजमोहन ने कहा कि जमालपुर रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी को देखते हुए केशोपुर में विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण बेहद जरूरी है। इससे पांच जिलों—मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और खगड़िया के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

यात्रा सुविधा और सुरक्षा पर जोर

वार्ड प्रतिनिधि गौतम आजाद, दीपक साव, दिलीप तांती और सुभाष राउत ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए केशोपुर उपयुक्त स्थान है क्योंकि जमालपुर रेलवे स्टेशन से यह महज 10 मिनट की दूरी पर है। इससे छात्रों और कर्मचारियों को आने-जाने में आसानी होगी।

राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे एक्ट अप्रेंटिस संगठन के अध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस को जमालपुर में स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि इस मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी।

शहरवासियों की मांग है कि मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण शीघ्र हो, ताकि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *