बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल के समर्थन में किया प्रदर्शन
मुंगेर। आगामी 24 और 25 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को मुंगेर जिले के बैंक कर्मियों ने सफियाबाद स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्षेत्रीय कार्यालय (RBO) के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंकिंग सुधारों की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई।
प्रदर्शन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारी शामिल हुए। इस आंदोलन की अगुवाई बैंक ऑफ बड़ौदा के अंशुमान कुमार, SBI के दिलीप कुमार और इंडियन बैंक के किशोर कुमार ने की।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार और बैंक प्रशासन से बैंकों में पर्याप्त बहाली, आउटसोर्सिंग पर रोक, पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू करने और कर्मचारियों पर अनुचित कर समाप्त करने जैसी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।
हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर बैंक कर्मियों की मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी 24-25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी एकजुट होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
प्रमुख मांगें:
- बैंकिंग सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
- बैंकों में पर्याप्त भर्ती की जाए।
- पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू हो।
- लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान हो।
- बैंकों में आउटसोर्सिंग पर रोक लगे।
- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) की मांगों पर त्वरित निर्णय हो।
- कर्मचारियों के कल्याण पर अनुचित कर समाप्त किया जाए।
- रियायती लाभ पर कर प्रबंधन की जिम्मेदारी हो।