मुंगेर में दर्जनों कौवों की रहस्यमय मौत से दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका पर जांच के आदेश
संवाददाता, मुंगेर
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड स्थित तेघड़ा गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार कौवों की रहस्यमय मौत हो रही है। बगीचों और खेतों में एक दर्जन से अधिक मृत कौवे मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। अचानक हो रही इन मौतों को लेकर बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों में दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका
गांव के निवासी बिट्टू कुमार ने बताया कि “तेघड़ा स्कूल के पास स्थित बगीचे और अन्य इलाकों में कौवे अचानक आसमान से गिरने लगते हैं और छटपटाने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो जाती है। यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है, जिससे लोग सहमे हुए हैं।” गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जिनका कारण बर्ड फ्लू बताया गया था।
पशु चिकित्सा विभाग की टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर पशु चिकित्सा पदाधिकारी अंजार कुरैशी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि “बगीचे में काफी गंदगी है और आसपास फसल व बगीचों में कीटनाशकों का छिड़काव भी हुआ है। संभवतः इन्हीं कारणों से कौवों की मौत हो रही हो। हालांकि, बर्ड फ्लू जैसी किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता, इसलिए जांच के आदेश दिए गए हैं।”
नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे
इस मामले को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कमलदेव ने कहा कि “खड़गपुर पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे मृत कौवों के सैंपल इकट्ठा कर कोल्ड चेन मेनटेन करते हुए जांच के लिए प्रयोगशाला भेजें।” साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि मरे हुए कौवों को उचित तरीके से 2-3 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया जाए और चूना डालकर ढका जाए, ताकि किसी भी तरह की बीमारी न फैले।
प्रशासन की अपील – घबराने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग की ओर से ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही इसकी असली वजह का पता चल जाएगा।