40 साल पुरानी हत्या का खुला राज, मर्डर मिस्ट्री ‘रेखाचित्रम’ अब ओटीटी पर
साउथ सिनेमा अपनी दमदार कहानियों और शानदार प्रस्तुतियों के लिए लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। खासतौर पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री अपने सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में एक और जबरदस्त फिल्म ‘रेखाचित्रम’ ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।
यह मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर 9 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर शानदार सफलता हासिल की। अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मलयालम के अलावा हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है, जिससे उन दर्शकों को भी इसे देखने का मौका मिलेगा, जो इसे थिएटर में नहीं देख सके थे।
40 साल पुराना राज खोलेगी ‘रेखाचित्रम’
फिल्म की कहानी केरल के पुलिस ऑफिसर विवेक (आसिफ अली) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कुछ कारणों से सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन जब जंगल में एक महिला का कंकाल बरामद होता है, तो इस केस की जांच के लिए विवेक को दोबारा ड्यूटी पर बुलाया जाता है।
इस बीच, इंटरनेट पर एक व्यक्ति राजेंद्र (सिद्धिकी) लाइव आता है और उस महिला की हत्या के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करता है। यह केस धीरे-धीरे 40 साल पुराने एक रहस्य से जुड़ता चला जाता है, जिसमें कई परतें खुलती हैं और सच्चाई सामने आने पर हर कोई स्तब्ध रह जाता है।
ओटीटी पर आएगा हिंदी डब वर्जन
अब ‘रेखाचित्रम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर हिंदी में भी उपलब्ध है, जिससे हिंदी दर्शकों को इस दमदार कहानी को देखने का मौका मिलेगा। यदि आप क्राइम थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बेहतरीन अनुभव साबित हो सकती है।
‘रेखाचित्रम’ की स्क्रिप्ट, निर्देशन और कलाकारों की शानदार अदाकारी इसे एक यादगार फिल्म बनाती है, जिसका क्लाइमैक्स दर्शकों को पूरी तरह चौंका देने वाला है।