मुंगेर विश्वविद्यालय के कैंपस के लिए केशोपुर को उचित स्थान मानते हुए कुलपति से मिला प्रतिनिधिमंडल
जमालपुर, संवाददाता
मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कैंपस के निर्माण को लेकर जमालपुर के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. संजय कुमार से मुलाकात की। रविवार को वार्ड पार्षदों एवं जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष केशोपुर मौजा को उपयुक्त स्थल बताते हुए अपना पक्ष मजबूती से रखा।
वार्ड पार्षद साईं शंकर एवं चैंबर सदस्य संजीव कुमार ने कुलपति को बताया कि केशोपुर भूमि भौगोलिक दृष्टि से सुविधाजनक स्थान पर स्थित है। यह स्थल जमालपुर रेलवे स्टेशन से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर वलीपुर रोड पर स्थित है, साथ ही लाल खान भलार रोड और प्रस्तावित ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे के भी नजदीक है। ऐसे में यहां विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण सुगम होगा और छात्रों को बेहतर शिक्षा वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा।
प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनने और प्रस्तुत नक्शे का अवलोकन करने के बाद कुलपति प्रो. संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही केशोपुर मौजा का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान साईं शंकर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बिहार के शिक्षा मंत्री और राज्यपाल से मुलाकात कर इस प्रस्ताव पर उनकी सहमति प्राप्त करने का प्रयास करेगा।