बाबा श्याम के अखंड पाठ से हुआ रंगीलो फागन उत्सव का शुभारंभ
धर्मशाला प्रांगण में 111 श्रद्धालुओं ने किया अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन
मुंगेर
श्री मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय रंगीलो फागन उत्सव का शुभारंभ रविवार को श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के तत्वावधान में भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम के अखंड पाठ एवं अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें 111 श्रद्धालु (महिला एवं पुरुष) राजस्थानी पारंपरिक परिधान में शामिल हुए।
अखंड पाठ के वाचक कोलकाता से पधारे पं. सौरभ भारद्वाज रहे, जिन्होंने बाबा श्याम की महिमा और जीवन गाथा का पाठ किया। इस अवसर पर मुख्य यजमान विष्णु संघई एवं प्रभा संघई ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा श्याम की ज्योत प्रज्ज्वलित की। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आए सोहिनी डांस ग्रुप ने बाबा श्याम की जीवनी पर आधारित भव्य झांकी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
श्याम भक्ति में डूबा नगर, तैयारियां चरम पर
इस दो दिवसीय आयोजन की व्यवस्थाएं श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष रितेश गर्ग, मंत्री सुमित जालान, गणेश शर्मा, गोपाल शर्मा, कमलेश खेतान, सीताराम हवेलीवाला सहित अन्य सदस्यों ने संभाली। आयोजन में विशाल संघई, हर्ष शर्मा, श्याम सोनी, रौनक संघई, विकास गर्ग, शिवम मसकारा, शिवम शर्मा, दीपक जालान, अर्पित टोला, अशोक शर्मा सहित श्री श्याम बाबा मंदिर समिति, श्री महामाया शक्तिधाम मंदिर समिति, श्री रानी सती दादी महिला समिति और श्री मारवाड़ी धर्मशाला प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
निशान शोभायात्रा और भजन संध्या का आयोजन आज
उत्सव के दूसरे दिन 10 मार्च 2025 को सुबह 8 बजे से बाबा श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा धर्मशाला मंदिर परिसर से निकलेगी, जो पूरे नगर में भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंचेगी, जहां बाबा को निशान अर्पित किए जाएंगे।
रात्रि 7 बजे से मंदिर परिसर में एकादशी ज्योत प्रज्ज्वलन एवं भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन होगा, जिसमें भजन संध्या के माध्यम से श्याम प्रेमी संकीर्तन करेंगे।
श्रद्धा और उल्लास से भरा रहेगा रंगीलो फागन उत्सव
रंगीलो फागन उत्सव में बाबा श्याम के भक्तों की अटूट आस्था देखने को मिल रही है। पूरे नगर में श्याम भक्ति का रंग चढ़ चुका है, और श्रद्धालु भक्ति एवं सेवा में तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।