होली मिलन में अश्लील डांस: BJP नेता के आयोजन का वीडियो वायरल

बगहा। होली मिलन समारोह के नाम पर आयोजित एक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसे जाने का मामला सामने आया है। बगहा में एक भाजपा नेता द्वारा आयोजित समारोह में बार बालाओं से द्विअर्थी गानों पर डांस कराया गया। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

नेता के मंच पर अश्लीलता का तड़का

सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम भाजपा नेता तुषार सिंह द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें बार बालाओं से फूहड़ गानों पर नृत्य कराया गया। मंच पर खुद तुषार सिंह मौजूद थे, जबकि मंच के पीछे केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे और भाजपा नेता का बड़ा बैनर लगा था। सामने अश्लील गानों पर ठुमके लग रहे थे और वहां मौजूद कई लोग इसका आनंद लेते नजर आए।

पुलिस आदेशों की उड़ी धज्जियां

बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में अश्लील और द्विअर्थी गानों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए थे कि होली के मौके पर इस तरह के कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके बावजूद बगहा में भाजपा नेता के आयोजन में इन आदेशों का खुलेआम उल्लंघन हुआ।

वीडियो वायरल होते ही बढ़ा विवाद

कार्यक्रम का वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सरकार द्वारा फूहड़ गानों पर रोक लगाने की नसीहत दी जा रही है, तब सत्ताधारी दल के नेता खुद ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *