बैंक कर्मियों का होली मिलन समारोह सम्पन्न, हड़ताल को सफल बनाने का लिया संकल्प
मुंगेर, 10 मार्च – जिले के सभी बैंकों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर रंगों के त्योहार होली का उल्लासपूर्वक स्वागत किया। रविवार को आयोजित इस भव्य होली मिलन समारोह में सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का नेतृत्व ऑल बैंकर्स मुंगेर के अंशुमान कुमार, अमरदीप कुमार, ध्रुव कुमार, गौतम कुमार, अमन कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य बैंक कर्मियों ने किया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कलाकारों ने गीत-संगीत से समां बांधा, वहीं बच्चों के आकर्षक नृत्य ने भी सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित बैंक कर्मियों ने पारंपरिक रात्रिभोज का आनंद लिया और एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया।
इस मौके पर बैंक कर्मियों ने एकस्वर में कहा कि इस तरह के आयोजन से कार्यभार के दबाव को कम करने में मदद मिलती है और आपसी सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। साथ ही, उन्होंने आगामी 24 और 25 मार्च को होने वाली बैंक हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बैंक कर्मचारियों की इस एकजुटता ने न केवल उनके संगठनात्मक ताकत को दिखाया बल्कि उनके अधिकारों के प्रति सजगता का भी परिचय दिया।