होली मिलन समारोह में विधायक का रंगीला अंदाज, स्टेज पर जमकर थिरके, वायरल हुआ वीडियो
भागलपुर (नवगछिया), प्रतिनिधि। बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। होली मिलन समारोह के दौरान मंच पर उनकी मस्ती और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक महिला कलाकार के साथ झूमते नजर आ रहे हैं, जिससे यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बन गया है।
स्टेज पर छाई होली की रंगत
जानकारी के मुताबिक, नवगछिया में आयोजित होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल ने न सिर्फ मंच पर चढ़कर जमकर ठुमके लगाए, बल्कि कलाकारों के साथ खूब उत्साह भी दिखाया। कार्यक्रम के दौरान एक महिला कलाकार जब मंच से नीचे उतरी और उन्हें अपने साथ स्टेज पर लेकर गई, तब विधायक भी पूरे रंग में दिखे और गीत-संगीत का जमकर आनंद उठाया।
नोट चिपकाने पर मचा बवाल
वायरल वीडियो में एक और दृश्य लोगों का ध्यान खींच रहा है, जहां विधायक गोपाल मंडल महिला कलाकार के गाल पर 500 रुपये का नोट चिपकाते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना हुआ है। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं विधायक
गौरतलब है कि गोपाल मंडल अपने बेबाक और अलग अंदाज के लिए पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके मनमौजी रवैये को लेकर कई बार विवाद भी खड़े हुए हैं। हालांकि, उनके समर्थक इसे उनकी स्वाभाविक शैली बताते हैं।
फिलहाल, इस वायरल वीडियो पर विधायक गोपाल मंडल की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन होली के इस जश्न ने एक बार फिर उन्हें चर्चाओं में ला दिया है।