पटना में पब्जी खेलते समय युवक की गोली मारकर हत्या, तीन नाबालिग हिरासत में
पटना, फुलवारीशरीफ। मोबाइल गेम पब्जी खेलने के दौरान दोस्त द्वारा गोली मारने से 18 वर्षीय अफरोज की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सोमवार रात फुलवारीशरीफ इलाके में घटी। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है।
पीछे से मारी गोली, मौके पर मचा हड़कंप
फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी मसूद अहमद हैदरी के अनुसार, मृतक अफरोज अपने दोस्तों के साथ बैठकर पब्जी खेल रहा था, तभी एक दोस्त ने पीछे से अचानक गोली चला दी। घटना के बाद अफरोज को गंभीर हालत में AIIMS पटना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम संबंध बना विवाद की जड़
पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि अफरोज और उसके एक दोस्त के बीच पहले से ही एक लड़की को लेकर विवाद था। इसी विवाद ने इस खौफनाक वारदात का रूप ले लिया।
जांच जारी, पुलिस जल्द खोलेगी राज़
फिलहाल, पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे मामले की गहन जांच जारी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि हत्या की असली वजह क्या थी और क्या इसमें किसी और की भूमिका है।
— रिपोर्ट: TWM न्यूज़