सीबीआई ने मारा छापा
रांची में 45 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए रक्षा सेवा के अधिकारी

रांची। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को भारतीय रक्षा सेवा के गैरिसन इंजीनियर साहिला रतुसरिया को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रांची के सुजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग स्थित उनके कार्यालय में की गई।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरोपी इंजीनियर ने 27 लाख रुपये के ठेकेदार बिल भुगतान के बदले दो प्रतिशत कमीशन के रूप में 54 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने के बाद जाल बिछाकर गिरफ्तारी की।

ठेकेदार की शिकायत पर हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता ठेकेदार ने बताया कि उसने अपना बिल भुगतान पाने के लिए 27 लाख रुपये की राशि जमा की थी, लेकिन गैरिसन इंजीनियर ने बिल पास करने के लिए कमीशन की मांग की। ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान ठेकेदार ने आरोप लगाया कि इंजीनियर ने रिश्वत को किस्तों में लेने पर सहमति जताई थी। बुधवार को जब आरोपी 1.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में 45 हजार रुपये ले रहा था, तभी सीबीआई टीम ने उसे पकड़ लिया।

घर पर भी मारा छापा
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने रतुसरिया के नामकुम स्थित आवास पर भी छापा मारा। देर रात तक चले तलाशी अभियान में कई दस्तावेज खंगाले गए। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और रिश्वतखोरी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *