कोलकाता में तूफानी बारिश का अलर्ट, केकेआर और आरसीबी की तैयारी प्रभावित

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का उद्घाटन मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। शनिवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मैच पर मौसम का साया मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है, जिससे मैच रद्द होने या देर से शुरू होने की आशंका बढ़ गई है।

आईएमडी के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में “हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं” चलने का अनुमान है। तापमान न्यूनतम 22 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

प्रैक्टिस पर बारिश का ग्रहण
मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को दोनों टीमों ने ईडन गार्डन्स में अभ्यास किया, लेकिन बारिश ने उनकी तैयारी पर पानी फेर दिया। शाम 5 बजे शुरू हुआ अभ्यास सत्र बारिश के चलते एक घंटे बाद ही रोकना पड़ा। मैदानकर्मियों ने तुरंत पिच और आउटफील्ड को कवर से ढक दिया, ताकि नमी न बढ़े।

शो के बाद शो: रंगारंग उद्घाटन समारोह
मैच से पहले दर्शकों के लिए भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। इसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे।

टीम संयोजन और कप्तान
केकेआर की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जबकि आरसीबी की कप्तानी राजत पाटीदार के हाथों में होगी। केकेआर में रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, आरसीबी की ओर से विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और भुवनेश्वर कुमार जैसे सितारे मैदान में उतरेंगे।

मैच के रद्द होने का खतरा
आईएमडी के अलर्ट के कारण इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले के रद्द होने या देर से शुरू होने की आशंका बनी हुई है। मौसम में सुधार न होने पर मैच अधिकारियों और अंपायरों को तय समय से पहले मैदान का निरीक्षण करना होगा।

क्रिकेट प्रेमी और अधिकारी अब उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम थोड़ी राहत दे, ताकि आईपीएल 2025 का शानदार आगाज हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *