Jamalpur
नयागांव स्थित संतमत सत्संग आगामी 29 जुलाई को स्थानीय आश्रम में बहुस्तरीय संतमत सत्संग सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। जिसमें जमालपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज, खड़गपुर, खगड़िया, लखीसराय, सूूर्यगढ़ा समेत कई जिलों से सत्संगी भाग लेंगे। आपको बता दें कि इस सम्मेलन में सत्संग, प्रवचन, भजन, संतवाणी पाठ, रामायण पाठ, भंडारा आदि का आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा। जिसमें कुप्पाघाट भागलपुर से आये पूज्य स्वामी प्रमोद बाबा एवं कई वरिष्ठ संतों का प्रवचन होगा।
इसकी जानकारी सत्संग सत्र की सफलता के लिए आयोजित बैठक एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान आश्रम के उप प्रचार मंत्री स्वामी नरेंद्र बाबा एवं आशीष कुमार एडवोकेट ने संयुक्त रूप से दी। बैठक एवं जनसंपर्क अभियान की अध्यक्षता बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग के अध्यक्ष शिव नारायण मंडल ने की तथा संचालन आश्रम के उप प्रचार मंत्री आशीष कुमार ने किया। इस अवसर पर स्वामी नरेंद्र बाबा ने कहा कि गुरु महाराज कहते थे कि सत्संग मेरी सांस है, इसलिए जो लोग सत्संग के आयोजन में सहयोग करते हैं, उन पर गुरु महाराज की कृपा सदैव बनी रहती है।
बहुक्षेत्रीय सत्संग के अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि बहुक्षेत्रीय सत्संग की शुरुआत पाटम के महात्मा पूज्य बाबा भुजंगी दास जी महाराज ने 43 वर्ष पूर्व की थी। तब से लगातार हर माह के अंतिम शनिवार को स्थान बदल-बदल कर इसका आयोजन किया जा रहा है। आश्रम के सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सत्संग करना सबसे बड़ा तीर्थ है, इसलिए हमें इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुट जाना चाहिए। आश्रम का संचालन कर रहे सह प्रचार मंत्री आशीष कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को इस बहुक्षेत्रीय सत्संग के दिन अगले तीन वर्षों के लिए इस बहुक्षेत्रीय सत्संग समिति का चुनाव भी किया जायेगा।
वहीं मौके पर स्वामी नरेंद्र बाबा, शिव नारायण मंडल, ओम प्रकाश गुप्ता, आशीष कुमार अधिवक्ता, भुज नारायण पंडित, रामाधीन बाबा, डॉ. परमानंद मंडल, डॉ. सुबोध कुमार शर्मा, नरेंद्र पंडित, रामस्वरूप मंडल, राजू सिन्हा, सुभाष चौरसिया, मदन लाल मंडल, अभिमन्यु साह, रामचंद्र मंडल, संतलाल, रामसागर महतो, नरेश मंडल, अनिल कुमार, पप्पू, चंद्र देव मंडल, मनोज तांत, श्री देवी, सविता देवी, मंजू देवी समेत दर्जनों सत्संगी मौजूद थे।