अति पिछड़ों के नेता दिलीप मंडल की शहर में स्थापित तो प्रतिमा: मनोज क्रांति
मुंगेर: पूर्व वार्ड आयुक्त एवं जिले के चर्चित अति पिछड़ा के नेता दिलीप मंडल का निधन शहर के लिए एवं अति पिछड़ा समाज के लिए बहुत बड़ा आघात है।जिससे उबरने में शहर वासियों को एक लंबा समय लगेगा।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के नेता मनोज क्रांति ने बिहार के मुख्यमंत्री और जिला पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा हैं।उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि जमालपुर में चेयरमैन साहब के उपनाम से चर्चित दिलीप मंडल के लोकप्रियता का यह आलम है कि हर दिन श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित हो रही है।हर दिन शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है।वो इसलिए की दिलीप मंडल एक वार्ड आयुक्त होते हुए अती पिछड़ा समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है जो कि मंत्री-विधायक के भी बस की बात नहीं थी।
इसलिए स्वर्गीय दिलीप मंडल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब शहर के हृदय स्थली जुबली बेल चौक या नगर परिषद जमालपुर परिसर में उस जांबाज नेता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
सपा नेता ने बिहार सरकार,जिला प्रशासन एवं शहर के तमाम राजनीतिक,सामाजिक कार्यकर्ताओं से शहर में दिलीप मंडल की प्रतिमा लगाने की अपील की है।