मुंगेर में चला रहे जागरूकता अभियान
मुंगेर: स्वच्छता मिशन 2024-25 को सफल बनाने के लिए अभिनेता राजन कुमार को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है। मुंगेर में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में राजन कुमार लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनकी मेहनत का असर शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है।
उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर मोहम्मद गुलाम और महापौर ने एक बार फिर राजन कुमार की कार्यक्षमता पर भरोसा जताते हुए उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया। राजन कुमार इससे पहले भी कई सामाजिक अभियानों से जुड़कर जागरूकता फैलाते रहे हैं।
स्वच्छता को बनाया मिशन
ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में राजन कुमार घर-घर जाकर लोगों को कूड़ा प्रबंधन, गीले और सूखे कचरे के उचित निपटान और सफाई के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। वे नुक्कड़ नाटक, रैली और संवाद के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व समझा रहे हैं।
राजन कुमार बोले- यह जिम्मेदारी का काम
स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने पर अभिनेता राजन कुमार ने कहा, “स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर व्यक्ति सफाई को अपनी जिम्मेदारी समझे। मुझे गर्व है कि मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मैं लगातार लोगों को जागरूक करता रहूंगा।”
गौरतलब है कि राजन कुमार इससे पहले भी कई सरकारी योजनाओं और अभियानों के ब्रांड एम्बेसेडर रह चुके हैं। उनकी सामाजिक भागीदारी और जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका को देखते हुए उन्हें मुंगेर में स्वच्छता मिशन का चेहरा बनाया गया है।