दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल पदोन्नति का आश्वासन
रेलवे अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
जमालपुर। सेंट्रल इंस्टीट्यूट जमालपुर के प्रांगण में बुधवार को विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह और Rights of Persons with Disabilities Act, 2016 पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गान के साथ हुई, जिसे श्रीमती निर्मला और कुमारी पूजा ने प्रस्तुत किया।
दिव्यांगों के अधिकारों पर चर्चा
Disabled Employees Association of Railway (DEAR) के जोनल अध्यक्ष श्री हजारी मंडल और जोनल सचिव श्री सुनील कुमार सिंह ने दिव्यांग कर्मचारियों के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और उनके संरक्षण के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया।
नोशनल पदोन्नति का मिलेगा लाभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक (सीएफएम) श्री बी.पी. वर्णवाल ने दिव्यांग कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमालपुर में दिव्यांग कर्मचारियों को जल्द ही नोशनल पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा।
दृष्टिबाधित कर्मचारियों के लिए टोटो सेवा की घोषणा
मुख्य यांत्रिक अभियंता (उत्पादन) डॉ. श्री अभ्युदय ने दृष्टिबाधित कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन जल्द ही कारखाना गेट से कार्यशाला तक पहुंचाने के लिए टोटो सेवा शुरू करेगा, ताकि दिव्यांग कर्मचारियों को आने-जाने में सुविधा हो।
सहयोग का वचन
ERMU के सीओबी श्री अनिल प्रसाद यादव और ERMC के सीओबी श्री मनोज कुमार यादव ने भी दिव्यांग कर्मचारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएगा।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर डीयर जमालपुर के अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह, सचिव श्री प्रीतम कुमार, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार साह, उपाध्यक्ष श्री रवि कुमार राजा, उपसचिव श्री सतीश कुमार, श्री जितेंद्र कुमार, श्री चंदेश्वर राम, श्री निरंजन कुमार, श्री सुमन सौरभ और कुमारी स्वीटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आभार ज्ञापन के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन डीयर जमालपुर के सचिव श्री प्रीतम कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।