35 छात्र घायल
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, चालक फरार
मुजफ्फरपुर। बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-28 पर नरियार-नवादा के पास एक स्कूल बस पलट जाने से 35 छात्र घायल हो गए। बस चंद्रशील विद्यालय, मोतीपुर के विद्यार्थियों को ले जा रही थी। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में चल रही बस का चालक नियंत्रण खो बैठा।
जैसे ही बस सड़क से उतरकर पलट गई, स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे हादसा हुआ।
चार छात्र गंभीर, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी
मोतीपुर थाना प्रभारी (SHO) राजन पांडेय ने बताया कि हादसे में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सिर और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है। हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बाकी घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार छात्रों को बेहतर इलाज के लिए एसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया।
चालक हादसे के बाद फरार, बस जब्त
हादसे के बाद चालक घायल बच्चों को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक व बस मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पश्चिमी अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) सुमित्रा कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह पाया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सके।