बिहार विधानसभा में गूंजा आरजेडी का प्रस्ताव
विधायक मुकेश रोशन ने पेश किया निजी सदस्य विधेयक, सरकार ने किया खारिज
पटना। बिहार विधानसभा में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग उठाई। पार्टी के विधायक मुकेश कुमार रोशन ने इस संबंध में एक निजी सदस्य विधेयक पेश किया, जिसमें राज्य सरकार से केंद्र को लालू प्रसाद के नाम की सिफारिश करने की अपील की गई।
लालू प्रसाद को बताया सामाजिक न्याय का मसीहा
विधानसभा में विधायक मुकेश रोशन ने लालू प्रसाद को सामाजिक न्याय का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज को बुलंद किया। रोशन ने कहा, “लालू जी ने सामाजिक न्याय की जो लड़ाई लड़ी, वह उन्हें भारत रत्न का हकदार बनाती है। उन्होंने गरीबों को ताकत दी और वंचितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।”
सरकार ने खारिज किया प्रस्ताव
हालांकि, बिहार सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने आरजेडी विधायक से विधेयक वापस लेने की अपील की, लेकिन जब विधायक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो विधेयक को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया।
रिपोर्ट : शिवांशु सिंह सत्या